टोक्यो 2020 की पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी के 1/16 एलिमिनेशन राउंड में भारत के अतानु दास ने दक्षिण कोरिया को ओ जिन हयेक को 6-5 से हरा कर प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इसके पहले 1/32 एलिमिनेशन राउंड में चीनी ताइपे के DENG Yu-Cheng के खिलाफ भारतीय तीरंदाज Atanu Das ने 5वें और निर्णायक सेट में जोरदार संघर्ष के बीच 28-26 से जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने मुकाबले में 6-4 से जीत हासिल करते हुए 1/16 एलिमिनेशन राउंड में जगह बना ली थी।
Atanu ने पहला सेट 27-26 से जीता, लेकिन दूसरा सेट वे 28-27 से हार गए। इसके बाद उन्होंने तीसरा सेट 28-26 से जीता, लेकिन चौथा सेट 28-27 से हार गए। इसके बाद उन्होंने निर्णायक सेट में जीत हासिल की।
