टोक्यो 2020 की पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी के 1/8 एलिमिनेशन राउंड में भारत के अतानु दास (Atanu Das) को जापान के फुरुकावा ताकाहारू (FURUKAWA Takaharu) से 5वें सेट में 26-27 से हार के साथ ही मुकाबले में भी 4-6 से हार मिली है। इसी के साथ उनका ओलंपिक सफर भी खत्म हो गया है।
इससे पहले चौथे सेट में अतानु (Atanu) और फुरुकावा (FURUKAWA) का मुकाबला 28-28 से बराबर रहा था।अतानु (Atanu) की हार के साथ ही भारत की तीरंदाजी में चुनौती खत्म हो गई है।
तीसरा सेट जीतकर बराबरी पर आए Atanu
टोक्यो 2020 की पुरुष तीरंदाजी के 1/8 एलिमिनेशन राउंड मुकाबले में भारतीय तीरंदाज अतानु दास (Atanu Das) ने जापान के फुरुकावा ताकाहारू (FURUKAWA Takaharu) को तीसरे सेट में 28-27 से हराकर 3-3 की बराबरी कर ली है।
दूसरे सेट में बराबरी के साथ अतानु ने बनाए रखा रोमांच
भारतीय तीरंदाज अतानु दास (Atanu Das) ने टोक्यो 2020 में पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी के दूसरे सेट को 28-28 से बराबर करते हुए जापान के FURUKAWA Takaharu के खिलाफ 1/8 एलिमिनेश राउंड के मुकाबले में 1-2 की बढ़त के साथ रोमांच बनाए रखी है।
जापान के फुरुकावा से पहला सेट हारे अतानु
अतानु दास ( Atanu Das) अपना पहला सेट जापान के FURUKAWA Takaharu से 25-27 से हारकर 0-2 से पिछड़ गए हैं।
