पटना, 19 फरवरी। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली तीन और टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके पहले 6 टीमों की घोषणा की गई है।
यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित कुल चार सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। भाग लेने वाली टीमों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में द्वारा प्रायोजित किया गया है।
मानव रचना लायंस टीम को मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, जीएनआईओटी ब्लास्टर टीम को ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा और आर आई टी चैंपियंस टीम को आर आई टी रुड़की, रुड़की द्वारा प्रायोजित किया गया है।
मानव रचना लायंस : दीपक कुमार, हर्षित सिन्हा (विकेटकीपर), आयुष्मान सिंह (विकेटकीपर), प्रत्यूष राज, श्रवण कुमार, प्रिथिवेश रंजन, आकाश कुमार, हर्षित शर्मा, युवराज, अर्चित खराडे, रोहित कुमार झा, मिहिर कुमार, अमन कुमार, आदर्श आनंद, रुद्रांश राय।
जीएनआईओटी ब्लास्टर : करण कुमार (कप्तान), रवि कुमार (विकेटकीपर), वैभव राज, विशाल कुमार, ईशान राज श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, पीयूष रंजन, सौभाग्य मिश्रा, आरव शर्मा, प्रेम कुमार, स्वजीत दक्षत, अर्णव राज, आयुष्मान जैन, आशीष कुमार, उज्ज्वल कुमार।
आरआईटी चैपियंस : अनमोल तिवारी, सोहन श्रीवास्तव, अंकुश यादव, अंशु कुमार, समर प्रताप सिंह, रक्षित सिंह, विराट वैभव, प्रिंस कुमार, अगस्तय कुमार, हुजाफिया अनहलकू, सम्राट सात्विक, प्रिंस सिंह, पीयूष कुमार, आर्यन सिंह, आदित्य राज (कप्तान)।