उत्तर प्रदेश के जौनपुर के क्रिकेटर और रोबोआर्म बॉल थ्रोअर पंकज निषाद उर्फ घंटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर वायरल इस वीडियो पर पंकज में जोंटी रोड्स की तरह डाइव मार कर नदी में कैच पकड़ रहे हैं। जौनपुर के जोगियापुर के रहने वाले क्रिकेटर पंकज निषाद उर्फ घंटी का नदी में अप्रत्याशित कैच पकड़ने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो देखते ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ‘वाह-वाह घंटी’ लिखकर तारीफ की। इसके बाद पंकज उर्फ घंटी को उनके मित्रों, शुभचिंतकों ने फोन कर और मिलकर बधाई दी।
पंकज निषाद उर्फ बंटी जौनपुर में जोंटी के नाम से मशहूर हैं। उनके पिता शोभनाथ निषाद मुंबई में टैक्सी चलाने का काम करते हैं। पंकज मोहम्मद हसन कॉलेज के मैदान पर बतौर क्रिकेट कोच बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं। क्रिकेट के लिए इनके समर्पण की चर्चा हमेशा होती रहती है। तारीफ मिलने के बाद पंकज निषाद उर्फ घंटी ने मोहम्मद कैफ को धन्यवाद दिया।
जौनपुर का जोंटी
— Ravi Pratap Dubey 🇮🇳 (@ravipratapdubey) June 8, 2021
Tagging the best fielders India ever have —@YUVSTRONG12 @MohammadKaif @imjadeja https://t.co/er9VAkxief
नवभारत टाइम्स के वेबपोर्टल पर चल रही खबर के अनुसार पंकज ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस सही प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है। लोग अच्छा तो खेलते हैं लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच नहीं मिल पाता जिसके कारण वह बिना खेले ही पीछे हो जाते हैं।
Wah wah ghanti 👏👏👏
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 9, 2021
पंकज ने कहा कि अगर मुझे आईपीएल की कोई फ्रेंचाईजी या नेशनल की कोई टीम मौका दे तो मैं उनके लिए अपना बेस्ट करके दूंगा और यह मेरा सौभाग्य होगा। मैं धीरे-धीरे मेहनत करके इंडिया टीम के लिए रोबोआर्म बॉल थ्रोअर स्पेशलिस्ट बनना चाहता हूं।