28 C
Patna
Friday, September 22, 2023

इस Indian cricketer की मुश्किलें बढ़ीं, महीनों रह सकते हैं क्रिकेट से दूर

नई दिल्ली, 14 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं पर उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा चल रहा है। वर्तमान समय में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Knee Injury) इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेल रहे थे। उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए क्रिकेट खेला और इसी दौरान ही वे चोटिल हो गए अब खबर यह है कि पृथ्वी शॉ को लंबे वक्त तक दूर रहना पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पृथ्वी शॉ की चोट को लेकर पुष्टि की है। वे तीन-चार महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस दौरान रिहैब में रहेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पृथ्वी के चोटिल होने के बाद एमआरआई की गई। इसमें पता चला कि पृथ्वी को लिगामेंट में इंजरी हुई है। पृथ्वी की सर्जरी होगी या नहीं इस पर अभी तक फैसला हो पाया है।

बता दें कि पृथ्वी भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 340 रन बना चुके हैं। इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक हैं वे 6 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। इसके साथ-साथ एक टी20 मैच खेला है। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 78 पारियों में 3802 रन बनाए। इस दौरान 12 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। वे लिस्ट ए के 57 मैचों में 3056 रन बनाए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles