पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए उनका 28वां जन्म दिन का खास रहा। वर्ष 1994 में पाकिस्तान के लाहौर में जन्में बाबर आज टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान में हैं। इस दौरान ही उन्होंने अपना बर्थडे केक काटा। यह जन्मदिन इसीलिए खास रहा क्योंकि केक काटने के दौरान टी20 विश्व कप क्रिकेट में हिस्सा लेने पहुंचीं सभी टीमों के कप्तान वहां मौजूद थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले सभी कप्तान मीडिया से बात करने पहुंचे थे। इस इवेंट में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बर्थडे मनाया गया। स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने केक काटने में उनकी मदद की। बेरिंगटन ने केक को अपने हाथ में पकड़े रखा और बाबर ने उसे काटा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने जब केक काटा तो कोई भी कप्तान उनके पास नहीं आया। लेकिन जब कॉन्फ्रेंस खत्म करके सभी खिलाड़ी बाहर निकले तो एक बार फिर बाबर आजम ने केक काटा। इस दौरान सभी टीमों के कप्तान ने तालियां बताई और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आईसीसी के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका वीडियो शेयर किया।