सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पर 243 रन की बढ़त हासिल कर ली और उसकी निगाहें श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने पर लगी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 251 रन पर समेटकर 203 रन की बढ़त बना ली और इसे बढ़ाने के लिये फालोआन नहीं खेलकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट में अभी दो दिन बचे हैं।
तीसरे दिन स्टंप तक मेजबान टीम ने बिना विकेट गंवाये 40 रन बना लिये। डेविड वार्नर 23 और जो बन्र्स 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उम्मीद है कि चौथे दिन टीम थोड़ी बल्लेबाजी करने के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा लक्ष्य देगी।
आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए आफ स्पिनर नाथन लियोन ने 68 रन देकर पांच विकेट हासिल किये। न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट में पदार्पण करने वाले ग्लेन फिलिप्स 52 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहे।