पटना, 1 सितंबर। सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ पटना के तत्वावधान में तीन दिवसीय तृतीय पटना जिला अंतर विद्यालय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ सोमवार को रुकनपुरा स्थित नसीब स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ। उद्घाटन समारोह में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रत्नेश कुशवाहा (प्रदेश मंत्री, भाजपा बिहार), सोनू कुशवाहा (जिला अध्यक्ष, नालंदा RLM), समाजसेवी डॉ. स्मृति पासवान, असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती मिताली, सॉफ्ट टेनिस बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार, उपाध्यक्ष आलोक आज़ाद, तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पटना के महासचिव रवि मेहता उपस्थित रहे।
महासचिव धर्मवीर कुमार ने कहा कि सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार राज्यभर में अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित कर खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं आलोक आज़ाद ने कहा कि खेल बच्चों की मानसिक और शारीरिक क्षमता को निखारने का सर्वोत्तम माध्यम है।
सेमीफाइनल लाइनअप तय
अंडर-14 बालक वर्ग: होली विजन इंटरनेशनल स्कूल पटना सिटी, इलस्ट्रियस पब्लिक स्कूल, संत करेंस कॉलेजिएट स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में पहुँचे।
अंडर-14 बालिका वर्ग: ईसान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने सेंट जेम्स कॉन्वेंट को 3-0 से हराया, जबकि ईस्ट एंड वेस्ट हाई स्कूल ने इलस्ट्रियस पब्लिक स्कूल को 3-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-17 बालक वर्ग: श्रीराम सेंटिनल स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में पहुँचे।
अंडर-12 बालक वर्ग: आईजीपी स्कूल दानापुर ने हाई स्कूल बी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट काटा।
प्रतियोगिता की खास बातें
कुल 15 विद्यालयों के 240 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।
नॉकआउट आधार पर होने वाले मैचों से बेहतर खिलाड़ियों का चयन इसी माह आयोजित होने वाली जिला स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 3 सितंबर को होगा।