पटना। बिहार में 11 खेलों को बिहार सरकार के विभिन्न उपक्रमों द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। यानी अब ये उपक्रम इन खेलों के प्रायोजक होंगे। यह फैसला पिछले दिनों राज्य में खेलों के विकास हेतु बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
इन उपक्रमों के द्वारा संबंधित खेलों के चयनित खिलाड़ियों की ट्रेनिंग में सहयोग, उन्हें राज्य के बाहर राष्ट्रीय व निजी आवासीय प्रशिक्षण /संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतू सहयोग, आवश्यक आधुनिक खेल उपकरण की व्यवस्था, खेल प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन में सहयोग, प्रशिक्षक/खेल व्यक्तित्वों से परामर्श, कार्यशाला हेतू सहयोग, खेल अवसंरचनाओं के निर्माण/आधुनिकीकरण में सहयोग, चयनित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लने हेतू सहयोग करना होगा।
साथ ही समय-समय पर अन्य सहयोग/कार्य भी करने होंगे।

इन खेलों के ये उपक्रम होंगे प्रायोजक
फुटबॉल : बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम
भारोत्तोलन : बिहार राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी लि.
साइक्लिंग : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम
निशानेबाजी : बिहार राज्य पथ निर्माण निगम
बैडमिंटन : बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम
वॉलीबॉल : बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम
एथलेटिक्स : बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड
रग्बी फुटबॉल : बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम
शतरंज : बिहार राज्य बेयर हाउस कॉरपोरेशन लिमिटेड
हॉकी/शतरंज : बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड(बेल्ट्रोन)
कबड्डी : बिहार राज्य माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड





