जहानाबाद। सातवें बिहार राज्य जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि सांसद जहानाबाद चंदेश्वर चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई की तथा शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉक्टर एसके सुनील, उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह, सचिव आलोक कुमार, महासचिव बिहार हैंडबॉल संघ ब्रजकिशोर शर्मा, जदयू नेता जयप्रकाश चंद्रवंशी, सुनील कुमार पांडे, पूर्व जदयू महिला अध्यक्ष श्यामनी देवी, मनोज चंद्रवंशी, गुड्डू अरमान, मुरारी यादव मौजूद थे। मंच संचालन समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया।
लीग मैच में खेल समाप्ति के बाद भी 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह पाई जिसमें पटना, बक्सर, सारण, भोजपुर, नवादा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर एवं जहानाबाद की टीमें शामिल है।
कल 27 जून को सुबह के सत्र में सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा तथा संध्या 6:00 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच में तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका में चंदन कुमार सिंह, संजीव कुमार,अमन कुमार, श्याम कुमार, राहुल कुमार, बबलू कुमार, मुकेश झा आदि थे।




