बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान और अररिया जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में अररिया के इंडोर हॉल में पहली बार आयोजित कोनसम लीनिंग बिहार राज्य जूनियर (अंडर-19) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन बालक एवं बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल तक के मुकबाले खेले गए।
मु्ज्ज्फरपुर के अमृत राज ने बक्सर के प्रत्यूष कुमार को 21-9, 21-10 से, पटना के गोपाल कुमार ने दरभंगा के हर्ष मणि सिंह को 21-13, 21-11 से, समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी ने नालन्दा के मनीष कुमार को 16-21, 2१-13, 21-10 से, पूर्णिया के शानिफ़ रज़ा ने समस्तीपुर के रमन सिंह को 21-18, 21-19 से, दरभंगा के माज़िद नबी ने मुज़्ज़फरपुर के रौनक कुंअर को 21-17, 11-21 21-12 से, पटना के सक्षम वत्स ने मुंगेर के पराग सिंह को 20-22, 21-14, 21-10 से, पूर्णिया के गर्व शारदा ने नवादा के सुमित आनंद को 24-22, 21-14 से, मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने पूर्णिया के रामविलास को 21-18, 21-18 से हारकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बालिका एकल में पूर्णिया की सलोनी कुमारी ने अररिया के राजनंदिनी को 21-6, 21-4 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। इससे पहले प्रातः सत्र में बालक एव बालिका अंडर 19 वर्ग के राउंड 32 के एकल मुकाबले खेले गए जिसमें मुज़्ज़फरपुर के रौनक कुंवर ने सहरसा के अनूप रंजन को 21-14, 21-16 से, दरभंगा के माज़िद अली ने खगड़िया के सुप्रशान्त दीप को 21-13, 21-3 से, मुंगेर के पराग सिंह ने पुर्णिया के पीयूष कुमार बाबुल को 15-21, 21-12, 21-15 से पटना के सक्षम वत्स ने समस्तीपुर के अमन कुमार को 26-24, 21-9 से, नवादा के सुमित आनंद ने मुंगेर के कुणाल आनंद को 21-13, 21-14 से, पूर्णिया के गर्व शारदा ने समस्तीपुर के आशुतोष कुमार सिंह को 21-7, 21-१3 से, पुर्णिया के रामबिलास ने पटना के विनीत कुमार के विरुद्ध वॉकओवर मिला।
मुज़्ज़फरपुर के तनवीर अहमद ने मोतिहारी के आदित्य राज को 25-23, 21-14 से हारकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया। जबकि बालिकाओं में खगड़िया के शिवांगी कुमारी ने अररिया के स्वेता भारती को 21-16, 21-12 से, समस्तीपुर की अंशिका आर्य ने आरिया की पूजा भारती को 21-19, 14-21, 21-15 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं बालक युगल में बक्सर के ओम अरिहंत और विराट कुमार की जोड़ी ने गया के अनिल कुमार और प्रज्वल गौरव की जोड़ी को 21-19, 14-21, 21-15 से, पुर्णिया के गर्व शारदा और नवादा के राज आर्यन की जोड़ी ने अररिया के कैफ और प्रत्युष की जोड़ी को 21-8, 21-10 से हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया।