नौ अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल-13 सीजन के मुकाबले भारत से बाहर खेला गया लेकिन आईपीएल के 14वें सीजन के मुकाबले भारत में खेले जायेंगे। इसके शेड्यूल की भी घोषणा कर दी गई है। इस बार आईपीएल में आपको तीन नये नियम देखने को मिलेंगे।
पिछले सीजन में लीग के अंतिम मैच के बाद ही प्लेऑफ में चार टीमों के नाम का चयन हो सका था, उसके अलावा उस सीजन में 2-2 बार सुपर ओवर देखने को मिले, और एक ही दिन में 2 सुपर ओवर तक खेले गए जो अपने आप में रोमांचक मुकाबले थे। चौदहवें आईपीएल (IPL) सीजन में कई बड़े फेरबदल होते नज़र आ आ रहे हैं.

इस आईपीएल देखने को मिलेंगे ये 3 नये नियम
पॉवर सर्ज : इस नियम के अनुसार आईपीएल(IPL) में कोई भी फील्ड करने वाले टीम सिर्फ 2 खिलाड़ियों को 30 गज के घेरे के बाहर रख सकेगी। इस नियम से बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन चेस करने में फायदा मिल सकता है। बल्लेबाजी करने वाली टीम इस नियम का उपयोग अपनी रणनीति के अनुसार 11वें ओवर के बाद कभी कर सकती है। यह नियम इसके पहले बिग बैश की लीग के 10वे सीजन में लागू किया जा चुका है, लेकिन भारत की इस लीग में पॉवर सर्ज का नियम लागू हुआ तो इस सीजन में यह पहली बार देखने को मिलेगा।

बोनस पॉइंट : बोनस पॉइंट का नियम सामान्यत: इंटरनेशनल लेवल पर देखने को मिल ही जाता है, जहाँ कई बार हारने वाली टीम को भी 1 अंक मिल जाता है। हालाँकि आईपीएल (IPL) में यह नियम थोडा सा हटकर हो सकता है, जहाँ हारने वाली टीम यदि विपक्षी टीम को एक तय ओवरों की सीमा या निश्चित रनों तक रोकने में सफल हो जाती है, तो हारने वाली टीम भी 1 अंक का बोनस पॉइंट पा सकती है।
बोनस पॉइंट आईपीएल (IPL) की पॉइंट टेबल में किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, यदि यह नियम लागू किया जाए तो आईपीएल में टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, और इस नियम के चलते ये सीजन का रोमांच भी दोगुना देखने को मिल सकता है

एक्स फैक्टर : कई बार टीम की प्लेइंग इलेवन के ख़िलाड़ी ज्यादा अच्छा नहीं कर पाते हैं, और कुछ इस तरह की हालत में हमने पिछले सीजन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भी देखा था जहाँ ज्यादातर ख़िलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे संघर्ष करते नज़र आये और इस के चलते यह टीम प्लेऑफ की रेस से आसानी से बाहर हो गयी थी.
हालंकि इस आईपीएल(IPL) को और भी ज्यादा रोमंचित करने के लिए यदि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस बार एक्स फैक्टर के नियम को लागू कर दे तो, इस नियम के अनुसार कोई भी टीम अपनी-अपनी स्थिति के अनुसार किसी भी एक ख़िलाड़ी को 10 ओवर के बाद रिप्लेस कर सकती है, और ऐसा करने की छूट उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में करने के लिए मिल सिकेगी।
