पटना। स्थानीय उर्जा स्टेडियम के अंतरराष्टीय टर्फ विकेट पर 27 मार्च से आरम्भ हाने वाली 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में पटना जोन के लिए 16 टीमों को प्रविष्टि दी गई है।
37वीं प्रतियोगिता के लिए 24 टीमों को फार्म निर्गत किए गए थे। टीमों के चयन हेतु काफी गहन विचार विमर्श किया गया। इन 16 टीमों को खेलने की अनुमति प्रदान की गई है, जिसमें कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, नौबतपुर, दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, खगौल, देव पब्लिक स्कूल, एक्सीड इंडिया हाई स्कूल, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, हैप्पी हाई स्कूल, एच.आर.डी.टी पब्लिक स्कूल, जीसस एंड मैरी एकेडमी, हाजीगंज,पटना सिटी, जे.के.इंटरनेशनल स्कूल, नॉलेज वैली स्कूल,शाहपुर, महाविधा ग्लोबल स्कूल,फुलवारी शरीफ, एस.डी.भी पब्लिक स्कूल, कुरथौल, संतपाल इंटरनेशनल स्कूल, टेलेंट एकेडमी,वैरिया, विन एकेडमी, जेवियर इंटरनेशनल स्कूल।





