रांची। दलादली स्थित जेके इंटरनेशनल स्कूल मैदान में खेली जा रही द्वितीय जेके मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में दामोदर और स्वर्णरेखा की टीमें अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल में दामोदर ने मयूराक्षी को रोमांचक मुकाबले में एक रनों से पराजित किया। मयूराक्षी की टीम टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।
दामोदर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट पर 134 रन बनाये। टीम की ओर से समीर ने 46, सुशील ने 17, मोनू ने 14, ओम ने 21, प्रतीक ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली।
मयूराक्षी के विमल को 3, संदीप व मनोज को दो-दो तथा सुनील को एक विकेट मिला।
जवाब में मयूराक्षी की टीम निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन ही बना पायी और जीत से वंचित रही। टीम के विमल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौकों व 3 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। रेयाज ने 24 रनों का योगदान किया।
दामोदर के मोनू को 4, सुशील, कमलेश व ओम को एक-एक विकेट मिले।
दामोदर के मोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पूर्व मैच का उदघाटन पूर्व मंत्री सह विधायक भानू प्रताप शाही ने किया।

दूसरे सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कांची की टीम में सतीश 26, संतोष 25 और आनंद के 19 रनों के योगदान से 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 97 रन बना सकी।
गेंदबाज के रूप में मनोज सिंह ने 3-0-10-4, फिरोज 4-0-13-2 और अशोक 1-0-2 देकर 2 विकेट लिया।
जवाब में स्वर्णरेखा की टीम ने 13.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 98 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कांची की ओर से सबसे अधिक दीपक ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिये। कांची के 4 विकेट लेने वाले स्वर्णरेखा के मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दामोदर और स्वर्णरेखा के बीच 27 जनवरी को दलादिली स्थित जेके अकादमी के मैदान में सुबह 10 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा।