रांची। झारखंड की राजधानी रांची धे रेलवे यूथ स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिके टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में विवेकानंद विद्या मंदिर और सोनेट बुंडू ने जीत हासिल की। विवेकानंद विद्या मंदिर ने जौहार सीसी को 75 रन जबकि सोनेट बुंडू ने साई ध्रुवा को 38 रन से हराया।
पहले मैच में विवेकानंद विद्या मंदिर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुह 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाये। हर्ष ने 68, हर्ष प्रथम ने 47 रन बनाये। मो याकूब ने 42 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जवाब में जोहार सीसी की टीम 19.4 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। सुबोदीप ने 23, निखिल ने 22 रन बनाये। सूरज ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाये। मैन ऑफ द सूरज बने।

दूसरे मैच ममें सोनेट बुंडू ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन बनाये। स्वराज ने 45, आदर्श ने 18 रन बनाये। साई ध्रुवा की टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 107 रन ही बना सकी। रौनक ने 42 रन बनाये। आदर्श ने 19 रन देकर चार विकेट चटकाये। आदर्श मैन ऑफ द मैच बने।
