पटना। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व राष्टï्रीय युवा दिवस के दिन आज से प्रारंभ हुई ठाकुर प्रसाद स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीत कर पाटलिपुत्र स्पोटर्स एकेडमी, सर्वोदय कबड्डïी क्लब, बादशाह क्लब, लोहिया न्यू कबडडी क्लब समेत आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी हैं।
क्रीड़ा भारती पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विधिवत मुकाबला शुरू होने से पूर्व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने स्व. ठाकुर प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत द्वीप प्रज्जवलित व खिलाडिय़ों से परिचय कर उद्घाटन किया।
समारोह में अरुण कुमार सिन्हा एमएलए, रणविजय सिंह, वेंकटेश शर्मा, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय विशिष्टï अतिथि थे।
सभी का स्वागत आयोजन सचिव यशवंत कुमार सिंह ने, अध्यक्षता क्रीड़ा भारती पटना के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री अवधेश कुमार, प्रो. अरविन्द कुमार, उपाध्यक्ष विवेक सिंह व विद्याधर पाठक मंचासीन थे।
आज के मुकाबलों में मारुति नंदन, अमन राज, अंकित, अभिषेक, मो. नौशाद, विवेक रंजन ने रेडिंग, कैचिंग में उम्दा प्रदर्शन किया।
चीफ रेफरी जगन्नाथ प्रसाद यादव के अनुसार प्री. क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम-पाटलिपुत्र स्पोट्र्स एकेडमी ने एकलव्य स्पोर्टिंग क्लब बाढ़ को 51-25 से, न्यू आजाद क्लब दरियापुर ने गामा क्लब हथीदह को 54-42 से, सर्वोदय क्लब ने अथमलगोला ने पाटलिपुत्र स्टूडेंट एकेडमी को 45-26 से, बादशाह क्लब ने आजाद क्लब मरांची को 31-17 से, लोहिया न्यू क्लब ने युवा क्लब को 41-19 से, जनता स्पोर्टिंग क्लब मनेर ने पंडारक क्लब को 32-29 से, दीघा दियारा क्लब ने बुनियाद क्लब दरियापुर को 34-19 से और जागृति स्पोट्र्स फाउंडेशन ने बेलछी क्लब को 10-0 से हराया।