समस्तीपुर में 15 दिसंबर को टेनिस बॉल क्रिकेट ट्राई सीरीज का आयोजन NSPL के माध्यम से बिहार के टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान की देखरेख में किया जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण nayabsportsplayersleague यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। मैच समस्तीपुर के पटेल मैदान पर खेला जायेगा।
इस ट्राई सीरीज में पटना, समस्तीपुर और दरभंगा की टीम भाग ले रही है इस बात की जानकारी टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन से ऑफ बिहार के सेक्रेटरी मोहम्मद जावेद अनवर के द्वारा दी गई है।
विजेता व उपविजेता को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।