नईदिल्ली। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये है और अपने घर में पृथकवास पर है। परिवार के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।
हाल के दिनों में कोविड-19 की चपेट में आने वाले तेंदुलकर सबसे बड़े नामों में से एक हैं।
उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, सचिन ने खुद की जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वह पृथकवास पर हैं और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है। उन्होंने हाल ही रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लिया था।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021