पटना। शनिवार से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दस दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हो गया। कोलकाता, प बंगाल के अंतरराष्ट्रीय मास्टर सुव्रजीत साहा ने आज प्रशिक्षुओं को शह मात के गुर सिखाए। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार खेल विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस शिविर में राज्य के 19 वर्ष एवं उससे कम आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
फिडे इंस्ट्रक्टर विपल सुभाषी एवं अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी नेहा सिंह सहायक प्रशिक्षक के रूप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
आज के सत्र में खिलाड़ियों को अंत के खेल से सम्बंधित आवश्यक तकनीकी बातें बताई गई। साथ ही अपने खेल का पोस्टमार्टम विश्लेषण करना भी सिखाया गया। यह प्रशिक्षण रोज सुबह 9 से 1 और संध्या 4 से 6 बजे तक चलेगी।