बेगूसराय। #बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर आयोजित अखिलेश्वर कुमार, डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रो विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित 21वीं बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में तेघड़ा ने लोहियानगर को सात विकेट से पराजित किया।
तेघड़ा के कप्तान अनुराग गौतम ने टॉस जीता और लोहियानगर को बैटिंग का न्योता दिया। लोहिया नगर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई।

ललन टाइगर ने 29 रन, शिवम ने 11 रन बनाए। तेघड़ा की ओर से विक्रम ने 4, मोहन ने 4 विकेट और अनुराग ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में तेघड़ा की टीम निर्धारित लक्ष्य को 12 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। तेघड़ा की ओर से शुभम राज ने 23 रन, रोशन ने नाबाद 24 रन और अंसराज ने 19 रन बनाए। लोहिया नगर की ओर से अतुल गर्ग 1, सेतु ने 1 और प्रशांत कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया। अंपायर के भूमिका में छोटु एवं बैजनाथ महाराज और स्कोरर कि भूमिका में बादल एवं चहल थे।
मैच का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस संचार केंद्र तेघड़ा के इंचार्ज उमेश चंद्र भट्ट ने किया। इस मौके पर स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा के अध्यक्ष दीपक राय, उपाध्यक्ष राजेश गुड्डू , टीम मैनेजर रोहन कुमार , रत्नेश कुमार, संजीव कुमार , राजीव कुमार ,संतोष कुमार और नरेश कुमार उपस्थित थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर बछवाड़ा और बिहट के बीच मैच खेला जाएगा।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर-1 टीम बनी न्यूजीलैंड
Also Read :आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर-1 टीम बनी न्यूजीलैंड
Also Read :सिडनी में छिड़ेगी बढ़त की जंग, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट कल से
Also Read :क्रिकेट लीजेंड कपिलदेव को जन्मदिन पर बीसीए पदाधिकारियों ने दी बधाई

