बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में तेघरा क्रिकेट क्लब ने बलिया क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। अमृतांशु ( 3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बलिया क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बलिया क्रिकेट क्लब की तरफ से आशीष ने 45 रन बनाए। बलिया क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर 171 रन बनाने में सफल रही। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से अमृतांशु ने 3 और अंकित ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम ने लालू के 61 रन और अंकित के 47 रन की बदौलत 27 ओवर में 172 रन बना कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से रौशन ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच अमृताशु रहे। मैच के अंपायर राज मालिक और ऋषि थे जबकि स्कोरर रामकुमार थे।
मटिहानी क्रिकेट क्लब 54 रन से जीता
एक अन्य मैच में मटिहानी क्रिकेट क्लब ने बखरी क्रिकेट क्लब को 54 रन से हराया। हार्दिक राज (3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बेगूसराय जिला के मटिहानी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में मटिहानी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मटिहानी क्रिकेट क्लब की तरफ से अनुभव ने शानदार 61 और आयुष ने 51 रन बनाये। मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 5 विकेट पर 216 रन बनाने में सफल रही। बखरी क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बखरी क्रिकेट क्लब की टीम ने राहुल यादव के 65 रन की बदौलत 24.5 ओवर में 164 रन पर ही सिमट गयी। मटिहानी क्रिकेट क्लब की ओर से उत्सव ने 4 व हार्दिक ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच हार्दिक रहे।