भागलपुर के माउंट असीसी स्कूल में आयोजित होने वाली सीआईएससीई रिजनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कार्मेल हाईस्कूल,पटना की अंडर-17 व अंडर-17 बालिका वर्ग की टीमें रवाना हो गई हैं। यह प्रतियोगिता 15 और 16 दिसंबर को आयोजित की जायेंगी। टीम की घोषणा स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मृदुला के हस्ताक्षर से की गई है।
टीम इस प्रकार है-
अंडर-17 : माधविका श्री, आकांक्षा राज, मैत्री सिंह, अनुष्का थापा, सीजा-उर-रहमान, साक्षी कुमारी, अनिष्का चंद्रा, जरा इमाम, आरोही गौतम, वैष्णवी मिश्रा, यामिनी सौम्या, वैष्णवी कुमारी।
अंडर-19 : स्वर्णिम कुमुद, आकांक्षा कुमारी, नाव्या श्रीवास्तव, एश्वर्या राज, नाव्या कुमारी, मन्नत सिन्हा, सुहानी कुमारी,तुलसी केसरी, अर्चिता शंकर, अदिति सिन्हा, शैलवी शर्मा, सृष्टि कुमारी। टीचर-कॉर्डिनेटर : सीमा सिन्हा और सौरभ कुमार।
