- बीसीसीआई द्वारा अहर्ता प्राप्त एवं बिहार-अंडर 16 के पूर्व कोच (लेबल -बी) आलोक शील देंगे क्रिकेट का प्रशिक्षण
- 17 सितंबर से होगी इस कैंप की विधिवत शुरुआत।
मुजफ्फरपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अहर्ता प्राप्त कोच आलोक शील भारती क्लब के खिलाड़ियों को विशेष कोचिंग देंगे। यह जानकारी भारती क्लब के संचालक संजय वर्मा उर्फ अंशु ने दी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से इस कैंप का आयोजन किया जाना तय है। इस कैंप में क्रिकेट के पांचों मानक टैक्टिकल, फिजिकल, मेंटल, टेक्निकल, पर्शनल आदि पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। साथ ही साथ पूरे कैंप के दौरान वीडियो यनलाइस की भी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया की महिला क्रिकेटरों के प्रशिक्षण हेतु एक महिला क्रिकेट अकादमी की भी घोषणा 17 सितंबर को ही की जाएगी। भारती क्लब के संचालक संजय वर्मा उर्फ अंशु ने बताया कि इस कैंप के दौरान खिलाड़ियों के सभी मूल आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान होगा। कैंप के सफल संचालन के लिए सचिन कुमार को कैंप प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अहर्ता प्राप्त अंपायर रवि कुमार,सचिन कुमार एवं सनी वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

