पटना, 26 मई। स्ट्रेट ड्राइव बिहार प्रो मेंस इनविटेशन वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में समस्तीपुर, सारण, भागलपुर और पटना ने अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में समस्तीपुर की भिड़ंत सारण से जबकि भागलपुर का सामना पटना से होगा।
रविवार को खेले गए लीग मुकाबले में समस्तीपुर ने पश्चिमी चंपारण को 25-22, 25-11, भागलपुर ने सारण को 25-11,25-18, पटना ने पश्चिमी चंपारण को 25-11, 25-19 से पराजित किया।
उद्घाटन के दिन खेले गए लीग मुकाबले में सारण ने बेगूसराय को 25-8, 25-12, समस्तीपुर ने पटना को 25-18,25-23, भागलपुर ने बेगूसराय को 25-18,25-22 से मात दी।
भागलपुर की ओर से अंडर-19 इंटरनेशनल प्लेयर अनुज सिंह, अंडर-19 इंडिया कैंप प्लेयर सुशांत कुमार,रवि राज और सारण की ओर से अंडर-19 कैंप राजीव रंजन खेल रहे हैं।