रांची। ड्रीम ब्वॉयज की टीम ने सोमवार को यहां प्रथम चंपा देवी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच में मेजबान जेके क्रिकेट अकादमी को 86 रनों से पराजित कर दिया और इस तरह इस प्रतियोगिता के सेमाफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी।
जेके क्रिकेट अकादमी मैदान में खेले गये आज के इस मैच में ड्रीम ब्वॉयज की टीम के कप्तान रोहित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
टीम ने निर्धरित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ड्रीम ब्वॉयज की टीम की ओर से पंकज ने 69 रनों की पारी खेली। अमोस ने 49 रन बनाये। सुंशात ने 24 रनों की पारी खेली। शुभम को तीन और रवि व रितिक को दो दो विकेट मिले।
जबाव में जेके क्रिकेट अकादमी की टीम 120 रनों पर ही सिमट गयी। रवि कुमार यादव ने 57 और हर्षराज ने 15 रन बनाये। सुंशात को चार जबकि कैफ व अमोस को 2-2 विकेट मिले। सुंशात को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में केनरा बैक के डीएम राजू टोप्पो ने उन्हें 1100 रुपये नकद प्रदान किया। इसअवसर पर सीनियर मैनेजर एमएम हुसैन और सीनियर मैनेजर ब्रजेश कुमार ने जे के टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किया।