पटना, 9 जून। अक्षरा गुप्ता की नेतृत्व वाली टीम बी ने बीसीए अंडर-19 वीमेंस टी20 ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
टीम बी ने पूल के अपने तीनों लीग मुकाबले जीते। टीम ए ने दो मैच जीते और वह दूसरे स्थान पर रहा। टीम सी को एक मैच में जीत का दीदार हुआ जबकि टीम डी का खाता नहीं खुला।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 9 जून को पूल ए के अंतिम लीग मुकाबले खेले गए। अंतिम दिन पहले मैच में टीम बी ने डी को 39 रन जबकि टीम ए ने टीम सी को 9 विकेट से हराया।
Also Read :सीएबी GNIOT Cup Cricket के फाइनल में
पहले मैच में टीम बी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन बनाये। अक्षरा गुप्ता ने 44 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 47, स्वीटी कुमारी ने 25 गेंद में 7 चौका की मदद से 41 रन बनाये।
जवाब में टीम डी की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 107 रन ही बना सकी। नेहा कुमारी ने 28 रन की पारी खेली। विजेता टीम की अक्षरा गुप्ता (47 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Also Read :WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार, दअफ्रीका को आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार
संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 20 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन, अक्षरा गुप्ता 47, दीपा 24, स्वीटी कुमारी नाबाद 41, अतिरिक्त 23, रिशु 2/28, नित्य कुशवाहा 1/37
टीम डी : 20 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन, पुष्पांजलि 14, संतोषी कुमारी 18, नेहा कुमारी 28, शिखा नाबाद 10, स्नेहिता भारती नाबाद 19, अतिरिक्त 16, वैष्णवी 1/21, अक्षरा गुप्ता 1/21
दूसरे मैच में टीम सी ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। बॉबी कुमारी के नाबाद 53 रन की मदद से टीम सी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाये। स्नेहा ने 22 और वर्षा उपाध्याय ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 21 रन बने।
Also Read : कोलकाता और दिल्ली में Test matches के स्थलों में बदलाव
जवाब में टीम ए ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रतिभा साहनी ने 48 और सलोनी कुमारी ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 26 रन बने। विजेता टीम के प्रतिभा साहनी (48 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम सी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन, स्नेहा 22, बॉबी कुमारी नाबाद 53, वर्षा उपाध्याय नाबाद 26, अतिरिक्त 21, अंजलि कुमारी 1/15, प्रतिभा 2/16, कहकशां 1/17, नैंसी 1/17
Also Read :Vinay Shyam Memorial Under-16 Cricket Tournament में आरुणि क्रिकेट एकेडमी जीता
टीम ए : 19.2 ओवर में चार विकेट पर 135 रन, प्रतिभा 48, सलोनी कुमारी नाबाद 47, अतिरिक्त 26, प्राची कुमारी 1/33, वर्षा उपाध्याय 1/26, पलक कनौजिया 2/15

