कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का नौवां मुकाबला स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा के बीच हुआ जिसमें कुदरा सी सी ने स्टार सी सी को 5 विकेट से पराजित किया।
गुरुवार की स्टार सी सी के कप्तान तौफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन 17 रन पर 3 विकेट गंवा कर संकट में दिख रही स्टार को स्वयं कप्तान तौफीक (78 गेंद, 107 रन 12 चौके 3 छक्के ) ने अपने बेहतरीन शतक से उबारा। इसके अलावा माहिवाल ने 27, अवनीश ने 21 और अमीत व अभिषेक ने 16-16 रनों की उपयोगी पारी खेल कर टीम का स्कोर 30 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन पहुंचा दिया।
कुदरा की ओर से राजू शर्मा ने 29 रन देकर 2 व अभिषेक 32 रन व निखिल 38 रन देकर 1-1 विकेट चटकाये। शेष 5 बल्लेबाज रन आऊट होकर पवेलियन लौटे।
जीत के लिए 214 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर उतरी कुदरा सी सी के दोनों सलामी बल्लेबाजों अमन (56 गेंद 68 रन 9 चौके) और संदीप (60 गेंद 67 रन 8 चौका 1 छक्का) के बीच शानदार 148 रनो की शतकीय साझेदारी हुई लेकिन 2 रन के भीतर दोनो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद स्टार के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बनाने में सफल होते दिखे। संकल्प ने 21 गेंदो में 20, ओमप्रकाश 10 गेंद में 13 और कप्तान राजू शर्मा के ताबड़तोड़ 12 गेंद में 25 रन 2 छक्के 1 चौका की पारी के बदौलत 27.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।
स्टार की ओर से अजहरूद्दीन 2 और अभिषेक व अभय ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजू शर्मा को 25 रन और 2 विकेट के लिए प्रदान किया गया। मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व मो. जाहिद और स्कोरिंग सौरव और आर्यन पटेल ने किया।कल का मैच स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच होगा।





- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़
- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में
- बिहार क्रिकेट ने खोया एक सच्चा सिपाही, राजू वाल्श नहीं रहे