रांची। वीनू मांकड़ अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार (19 अक्टूबर) को खेले गए मैच में तमिलनाडु ने झारखंड को दस विकेट से पराजित किया।
पहले बैटिंग करते हुए झारखंड की टीम ने 43.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। कुमार कुशाग्र ने 59, अंकित कुमार ने 65, सत्या सेतू ने 21 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से मोकित ने 34 रन देकर 1, प्रदोष पॉल ने 26 रन देकर 3, निर्मल कुमार ने 36 रन देकर 2, विद्युत ने 2, आदित्य बालासुब्रणयम ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में तमिलनाडु ने साई सुंदरम के नाबाद 102 रन और आर विमल कुमार रामचंद्रन के 74 रनों की मदद से 35.2 ओवर में बिना विकेट खोए 180 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।