पटना, 21 नवंबर। वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के अपने तीसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ बिहार टीम मात्र 27 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम को 346 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों में बिहार की यह दूसरी हार है। बिहार ने बस एक जीत सिक्किम के खिलाफ दर्ज की है।
हरियाणा के गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दो विकेट मात्र 19 रन पर गिर गए पर इसके बाद तमिलनाडु ने 35 ओवर में सात विकेट पर 373 रन बनाये। के हासिनी ने 110 रन की पारी खेली। नेहा युवराज ने 14, नंधाना श्रीधरन ने 64, त्रिश पी ने 17 रन बनाये। बिहार की ओर से प्राची कुमारी ने 67 रन देकर 2, तापसी ने 47 रन देकर 1, साक्षी ठाकुर ने 69 रन देकर 2,सिद्दि कुमारी ने 90 रन देकर 1 और सना ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम 13.1 ओवर में मात्र 27 रन पर ऑल आउट हो गई। स्नेहा प्रकाश ने 1, प्राची सिंह ने 2, प्राची कुमारी ने 4, तापसी ने 4,रितु कुमारी ने 1, सिद्दि कुमारी ने 2 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने। तमिलनाडु की ओर से नंधाना श्रीधरन ने 6 रन देकर 4,पूजाश्रीनी ने 14 रन देकर 1,मियंथारा के ने 5 रन देकर 3 विकेट चटकाये।


