पटना, 21 सितंबर। राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्थित टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल(Tender Hearts International School) में नई शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई के साथ-साथ किसी एक खेल का चयन अनिवार्य है। अतः खेल की महत्ता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में टेबुल टेनिस, शतरंज ,स्केटिंग, तलवारबाजी आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया जायेगा। इसके पहले चरण में टेबुल टेनिस और नृत्य की कक्षांए इस विद्यालय एवं अन्य सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए 21 सितम्बर से शुरू की जा रही है।

टेबुल टेनिस की कक्षांए शाम 4 बजे से 8 बजे तक हर सोमवार से शनिवार होंगी एवं नृत्य की कक्षांए सभी उम्र की लडकियों और महिलाओं तथा 12 वर्ष तक के लड़कों के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार शाम 4 बजे होंगी। बच्चों को टेबुल टेनिस का प्रशिक्षण जनवरी में आयोजित वेटरन विश्व चैंपियनशिप, ओमान मस्कट (उम्र 39+) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दो बेहतरीन राष्ट्रीय खिलाड़ी मौसमी चटर्जी व अतानु चटर्जी के द्वारा दिया जायेगा और नृत्यकला (भरतनाट्यम और बॉलीवुड) की शिक्षा प्रशिक्षित नृत्य शिक्षिका द्वारा दी जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सोमेश्वर राव चवान (केयरटेकर ऑफ़ स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया) और विशिष्ट अतिथि दिलीप गाँधी (बिहार स्टेट टेबल टेनिस प्लेयर), अशोक मेहता (जनरल सेक्रेटरी ऑफ बिहार स्टेट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन) और सत्यनारायण प्रसाद (सेक्रेटरी ऑफ बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन) के द्वारा किया गया।

