Thursday, January 29, 2026
Home T20 WORLD CUP टी20 विश्व कप : रूसो का विस्फोटक शतक, दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत

टी20 विश्व कप : रूसो का विस्फोटक शतक, दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत

by Khel Dhaba
0 comment

सिडनी। राइली रूसो (109 रन) की विस्फोटक शतकीय पारी के बाद आनरिक नॉर्खिया (10 रन देकर 4 विकेट) और शम्सी (20 रन देकर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को 104 रनों से रौंद दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-12 चरण के मुकाबले में बांग्लादेश को 206 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई।

रूसो ने क्विंटन डी कॉक (63 रन) के साथ 168 रन की विशाल साझेदारी की जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2022 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी। नॉर्खिया ने प्रोटियाज की जीत पर मुहर लगाते हुए सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट लिये। इसके अलावा तबरेज शम्सी ने तीन विकेट जबकि कागिसो रबाडा और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद यह विशाल जीत उनके नेट रनरेट में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट दो रन पर गंवा दिया।

इसके बाद रूसो और डी कॉक ने 168 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को बैकफुट पर डाल दिया। यह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है। डी कॉक ने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 63 रन बनाये।

दूसरी ओर रूसो ने अपना शतक पूरा करते हुए 56 गेंदों पर सात चौको और आठ छक्कों के साथ 107 रन की पारी खेली। यह टी20 विश्व कप 2022 का पहला, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में रूसो का लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंदौर में भारत के खिलाफ खेले गये टी20 मैच में भी सैकड़ा जमाया था। वह फ्रांस के गुस्ताव मेकिओन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

रूसो-डी कॉक की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 176 रन तक पहुंचा दिया था, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने रूसो, डी कॉक और मार्करम का विकेट लेते हुए रनगति पर लगाम कसी। दक्षिण अफ्रीका अंतिम पांच ओवरों में 29 रन ही जोड़ सकी लेकिन विस्फोटक शुरुआत के दम पर उसने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाये, जो टी20 विश्व कप 2022 का सबसे बड़ा स्कोर है।

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में नीदरलैंड पर जीत दर्ज की थी, हालांकि उससे पहले उन्हें अपने पिछले छह टी20 मैचों में हार मिली थी। बांग्लादेश सुपर-12 के अपने अगले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे का सामना करेगी जबकि दक्षिण अफ्रीका का सामना भारत से होगा।

 

 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights