कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के एलीट ग्रुप के पूल बी में झारखंड टीम को हार खानी पड़ी। मंगलवार को कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेले गए मुकाबले में बंगाल ने झारखंड को 16 रन से हराया। बंगाल की ओर से विवेक सिंह नाबाद 100 रन बनाये।
टॉस बंगाल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआत अच्छी रही पर कुछ अंतरराल पर विकेट गिरते रहे पर एक छोर विवेक सिंह ने संभाल कर रखा और अंत तक टिके रहे। विवेक के शतकीय प्रहार से बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बनाये। विवेक ने 64 गेंदों में 13 चौकों व 3 छक्का की मदद से नाबाद 100 रन बनाये। श्रीवत्स गोस्वामी ने 27 रनों की पारी खेली।
झारखंड की ओर से मोनू ने 30 रन देकर 3, राहुल शुक्ला ने 42 रन देकर 2, उत्कर्ष सिंह ने 19रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन बनाये और 16 रनों से मैच हार गया। झारखंड की ओर से आनंद सिंह ने 13, कप्तान ईशान किशन ने 22, विराट सिंह ने 47, उत्कर्ष सिंह ने 28, अनूकुल राय ने 18, मोनू ने नाबाद 7 रन बनाये।
बंगाल की ओर से ईशान परोल ने 34 रन देकर 3, अर्नव नंदी ने 36 रन देकर 1, आकाश दीप ने 15 रन देकर 1,डब्ल्यू बी चटर्जी ने 25 रन देकर 2, मुकेश कुमार ने 21 रन देकर 1 और शहबाज ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।