पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी खेलने गई बिहार टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को स्थानीय चेपक स्टेडियम में जम कर पसीना बहाया। खिलाड़ियों ने फिजिकल फिटनेस किया और नेट प्रैक्टिस भी की।
बिहार टीम चेन्नई एक जनवरी को पहुंची थी। होटल में इंट्री के बाद टीम कोविड-19 को लेकर बायो बबल के अंदर रह रही थी। शुक्रवार को अंतिम कोविड-19 टेस्ट के बाद खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले थे और शाम में जिम किया था।
चेन्नई के होटल क्राउन प्लाजा में सभी खिलाड़ियों को सिंगल शेयरिंग रूम दिया गया है और आइसोलेशन के दौरान एक-दूसरे से मिलने पर पाबंदी थी। खाना बगैरह सारी चीजें रूम में पहुंच रही थी।
चेन्नई पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों व सपोर्टिंग स्टॉफ के अबतक उनके चार कोविड-19 के टेस्ट हो चुके हैं और सभी में रिपोर्ट निगेटिव आया है।
शनिवार को सुबह होटल छोड़ने के समय टीम के सदस्यों का थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा टेम्प्रेचर नापा गया और उसके बाद ग्राउंड पर इन सबों का टेम्प्रेचर नापा गया।
टीम की कमान एक बार आशुतोष अमन को सौंपी गई है।
टीम इस प्रकार है
1.आशुतोष अमन (कप्तान)
2.बाबुल कुमार (उपकप्तान)
3.शशीम राठौर
4.यशस्वी रिषभ
5.मंगल महरौर
6.मोहम्मद रहमतुल्लाह
7.सचिन कुमार सिंह
8.शकीबुल गणि
9.आकाश राज
10.विभूति भास्कर
11.हर्ष राज
12.विकास रंजन (विकेटकीपर)
13.विकास यादव (विकेटकीपर)
14.राहुल कुमार
15.आमोद यादव
16.मोहित कुमार
17.अनुज राज
18.समर कादरी
19.अपूर्वा आनंद
20.सूरज कुमार कश्यप
21. शशि आनंद
22. विकास पटेल
सपोर्टिंग स्टॉफ
कोच-तारिकुर रहमान
सहायक कोच-प्रमोद कुमार
फीजियो : कुमार अभिषेक
ट्रेनर-गोपाल कुमार
वीए कम लाइजन-अजीत कुमार चंदन
मैनेजर-आनंद कुमार मिश्रा
फीजियसन-स्थानीय तौर पर
बिहार के मैचों के कार्यक्रम
11 जनवरी, 2021 : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश
13 जनवरी : बिहार बनाम सिक्किम
15 जनवरी : मेघालय बनाम बिहार
17 जनवरी : बिहार बनाम मणिपुर
19 जनवरी : बिहार बनाम मिजोरम
इस शेड्यूल में बिहार के अभी दो मैच और जुड़ेंगे।