रांची। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए 20 सदस्यीय झारखंड राज्य टीम की घोषणा आज की गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल के निर्देशों के अनुसार 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो दिनांक 1 जनवरी 2021 को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये कोलकाता जाएंगे। टीम की कमान ईशान किशन को सौंपी गई है। इन खिलाड़ियों का चयन ट्रायल मैचों मे इनके प्रदर्शन के आधार पर तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया गया। झारखंड अपना पहला मैच 10 जनवरी 2021 को ईडेन गार्डेन में तमिलनाडु के साथ खेलेगी।
टीम इस प्रकार है
ईशान किशन (विकेटकीपर, कप्तान)
पंकज कुमार (विकेटकीपर)
कुमार देवब्रत
सौरभ तिवारी
उत्कर्ष सिंह
आनंद सिंह
विराट सिंह (उपकप्तान)
विकास विशाल
अनुकुल राय
कौशल सिंह
शाहबाज नदीम
सोनू कुमार सिंह
वरुण एरोन
राहुल शुक्ला
मोनू कुमार सिंह
विकास सिंह
विवेकानंद तिवारी
बाला कृष्णा
आशीष कुमार
सत्या सेतू
सपोर्टिंग स्टॉफ
कोच-एसएस राव
कोच-सतीश सिंह
ट्रेनर-राजेश कुमार
फीजियो-श्रीरंगा कर्नम