यूरो कप में गुरुवार को ग्रुप ई के मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में स्वीडन ने पोलैंड को 3-2 और स्पेन ने स्लोवाकिया को 5-0 से हराया।
पोलैंड पर जीत के बाद स्वीडन की टीम अपने ग्रुप में टॉप रही जबकि स्पेन की टीम दूसरे नंबर पर रही। इन दोनों टीमों ने नॉकआउट दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडस्की द्वारा किये गए दो गोल भी पोलैंड को जीत नहीं दिला सकी। इंजुरी टीम में स्वीडन के विक्टर क्लासेन ने गोल कर स्वीडन को जीत दिला दी।
स्वीडन और स्पेन यूरो कप फुटबॉल के अंतिम 16 में, पोलैंड की टीम बाहर
1