पटना, 11 जनवरी। स्थानीय वाईसीसी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी की जयंती पखवाड़ा के अवसर पर सुशील कुमार मोदी विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब साउथ जोन ने जीता। मुकाबले में साउथ जोन ने ईस्ट जोन को 31 रन से हराया।
साउथ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 130 रन का लक्ष्य बनाया। जवाब में ईस्ट जोन की टीम केवल 99 रन ही बना सकी, और साउथ जोन को 31 रनों से जीत हासिल हुई।
साउथ जोन की बल्लेबाजी
साउथ जोन ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। कप्तान तन्या रैना ने शानदार पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 49 रन नाबाद बनाए। सुर्यंशी ने 30 रन बनाए, जबकि सलोनी कुमारी ने 10 रन और संध्या ने 7 रन का योगदान दिया। इस दौरान अतिरिक्त रन (वाइड, नो-बॉल, लेग-बाय, बाय) के रूप में 22 रन जोड़े गए।
ईस्ट जोन की गेंदबाजी
ईस्ट जोन की ओर से आयुषी और पूजा कुमारी ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा प्राची के और श्रृष्टि सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह साउथ जोन को केवल 130 रन बनाने में सफलता मिली।
ईस्ट जोन की बल्लेबाजी संघर्ष
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट जोन की टीम 15.5 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। त्रियोशी ने 28 रन बनाए और दीपा ने 12 रन जोड़े। टीम को कोई मजबूत साझेदारी नहीं मिल सकी। अतिरिक्त रन 34 रहे।
साउथ जोन की गेंदबाजी
साउथ जोन की गेंदबाजी शानदार रही। रीवा चौधरी ने 4 अहम विकेट लिए। सलोनी कुमारी ने 2, साक्षी सिंह, शिया कुमारी और लक्की कुमारी ने भी 1-1 विकेट लेकर ईस्ट जोन की टीम को लगातार दबाव में रखा।
पुरस्कार वितरण समारोह
खिलाड़ियों को सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, सांसद विवेक ठाकुर, बिहार सरकार के कृषि विभाग के मंत्री रामकृपाल यादव, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, विधान पार्षद संजय मयूख, संजय पासवान, किसान आयोग अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, भाजपा नेता किरण घई, डॉ. शांति राय, डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा और डॉ. परमेश्वर प्रसाद, समाजसेवाी रंजीत कुमार सिंह सहित दर्जनों वार्ड पार्षद उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को पुरस्कृत और हौसला अफजाई की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने किया।