29 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

UAE से अचानक भारत लौटे सुरेश रैना, IPL के पूरे सीजन से बाहर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच क्रिकेटरों के इससे बाहर होने का क्रम जारी है। यूएई में आयोजित किए जा रहे इस सीजन से इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। अब चेन्नई सुपरकिंग्स को भी एक करारा झटका लगा है। चेन्नई टीम के ही नहीं लीग के सबसे दिग्गज क्रिकेटरों में से एक सुरेश रैना अचानक यूएई से वापस भारत लौट आए हैं। रैना इस सीजन को छोड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। हालांकि उनके वापस आने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। चेन्नई टीम के प्रबंधन ने रैना के निजी कारणों से वापस जाने की जानकारी दी है।

चेन्नई टीम ने खुद दी सबको जानकारी
चेन्नई के टीम प्रबंधन ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिये खुद सभी को रैना के वापस लौटने की जानकारी दी। चेन्नई टीम के ट्विटर हैंडल से सीईओ केएस विश्वनाथन का बयान ट्वीट किया गया। विश्वनाथन ने कहा, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत वापस लौट गए हैं और पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय में सुरेश और उनके परिवार को पूरा सहयोग देगी। रैना ने हाल ही में 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों में रैना ने पांच शतकों की मदद से 5615 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतक के साथ 1,605 रन बनाए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights