कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही स्व.रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में सूरज शर्मा के शतक की बदौलत कटिहार स्पोर्टिंग क्लब ने डिविज़नल रेलवे स्पोट्र्स क्लब कटिहार को 126 रनों से हरा कर दो अंक हासिल किया।
रेलवे के कप्तान सी.एन.झा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार स्पोर्टिंग क्लब ने तीन विकेट पर 280 रन बनाये। कप्तान सूरज शर्मा ने नाबाद शतक 104 रन बनाये। खालिद आलम ने 56 रन, अनुभव सेनगुप्ता ने शानदार 36 आकाश सिंह ने आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों में 64 रन बनाए। संतोष सिंह ने 48 रन देकर 1, सी.एन.झा ने 73 रन देकर 1, दिलीप साहनी ने 75 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डिविजनल रेलवे स्पोट्र्स क्लब कटिहार ने की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट 154 रन ही बना पाया। नीलेश सिंह ने 36, रवि शंकर दास ने 26 रन, आनंद छेत्री ने 32, विक्रम सिंह नाबाद 19 रन बनाए।
किशुन कुमार ने 25 रन देकर 2, आकाश सिंह ने 18 रन देकर 2, खालिद आलम ने 14 रन देकर 2,राजीव, कमल कुणाल और आर्यन चौधरी ने 1-1 सफलता हासिल की।
मैन ऑफ द मैच का ख़िताब कटिहार स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान सूरज शर्मा को उनके नाबाद शतक के लिए दिया गया। आज के मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक जायसवाल और दीप शिखर ने निभाई। जबकि स्कोरर थे अंकित भास्कर। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव तौसीफ अखतर ने बताया के कल का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी बनाम सन्नी क्रिकेट अकादेमी के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा।
36
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post