42 C
Patna
Sunday, June 16, 2024

BCA Senior Men’s Cricket Super League : कैमूर के गुपिल राय दोहरे शतक से चूके, मैच ड्रॉ

पटना, 23 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट सुपर लीग में कैमूर बनाम गया मुकाबला ड्रॉ हो गया पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर कैमूर को 3 अंक मिले जबकि गया के खाते में 1 अंक गया।

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में गुरुवार को समाप्त इस तीन दिवसीय मैच की पहली पारी में कैमूर ने सभी विकेट खोकर 283 रन बनाये। जबकि उसने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 379 रन बना कर घोषित की। दूसरी पारी में गुपिल राय ने 191 रन की शानदार इनिंग खेली।

गया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 278 रन बनाये जबकि दूसरी इनिंग में 3 विकेट पर 115 रन बनाये।

खेल के आखिरी दिन कैमूर ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत दूसरे दिन दो विकेट पर 35 रन से आगे शुरू किया। बिना खाता खोले खेल रहे निशांत सिंह 2 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद राहुल चौबे भी 10 रन बना कर पवेलियन लौट गए। फिर गुपिल राय को मिला सत्यम सिंह यादव का साथ। गुपिल राय और सत्यम सिंह यादव ने 242 रन की बड़ी साझेदारी की और कैमूर ने अपनी दूसरी पारी 89.4 ओवर में 379 रन बना कर घोषित कर दी। गुपिल राय ने 216 गेन’ में 24 चौका व 3 छक्का की मदद से 191 रन बनाये। सत्यम सिंह यादव ने 162 गेंद में 9 चौका की मदद से 73 रन की पारी खेली। अनुभव सिंह ने 15 रन जबकि विकास पटेल ने नाबाद 38 रन की पारी खेली।

गया की ओर से निक्कू सिंह ने 2, प्रवीण प्रकाश ने 4,शिवम किशोर ने 2 विकेट चटकाये।

गया को जीत के लिए 385 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में गया ने अंतिम दिन की खमाप्ति पर 19 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बनाये और अंत में मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। दूसरी पारी में गया की ओर से मंगल महरौर ने 47, गौतम कुमार ने 34, सैयद मोहम्मद सैफुल्लाह ने 22 रन बनाये।

कैमूर की ओर से विकास पटेल ने 2 जबकि धनेश चौहान ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
कैमूर पहली पारी : 90.1 ओवर में 283 रन पर ऑल आउट
गया पहली पारी : 66.4 ओवर में 278 रन पर ऑल आउट
कैमूर दूसरी पारी : 89.4 ओवर में 9 विकेट पर 379 रन, शशांक उपाध्याय 19, गुपिल राय 191, राहुल चौबे 10, सत्यम सिंह यादव 73,अनुभव सिंह 15, विकास पटेल नाबाद 38, अतिरिक्त 21, निक्कू सिंह 2/85, प्रवीण प्रकाश 4/89, शिवम किशोर 2/35
गया दूसरी पारी : 19 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन, मंगल महरौर 47, गौतम कुमार 34, सैयद मोहम्मद सैफुल्लाह 22, रंजन राज नाबाद 9, अतिरिक्त 2, विकास पटेल 2/35, धनेश चौहान 1/12

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights