पटना। super over क्रिकेट क्लब की junior और senior दोनों टीमों ने खेल के मैदान में शुक्रवार को बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और दोनों टीमों ने जीत हासिल की। Super over की सीनियर टीम ने सोनपुर के रेलवे ग्राउंड पर एक प्रदर्शनी मैच में पटना की एक टीम को 214 रन के भारी स्कोर से हराया। super over के captain Ritik ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुई 40 over में 6 विकेट खोकर 373 रन बनाए। जवाब में पटना की टीम 153 रन पर सिमट गई।
Super ओवर की तरफ से ब्रजेश ने नाबाद 105 रन की पारी खेली। निरंजन ने 52 और piyush राज ने 45, Shivam ने नाबाद 28 रन बनाये। Super ओवर की तरफ से सबसे सफल bowler सत्यम पराशर रहे जिन्होंने 5 विकेट चटकाये। Amit राज ने 3 विकेट चटकाये। वही junior U-14 की टीम ने आज के शलोचना मेमोरियल u-14 tournament के रोमांचक मैच 3 विकेट से जीत हासिल की। अर्णव की बेहतरीन पारी 51 बॉल में 68 का विशेष योगदान रहा। मैन ऑफ द मैच अर्णव रहे।


