बक्सर। जिग जैग चैलेंजर ट्रॉफी में सन्नी का शानदार शतक से जिग जैग ग्रीन 6 विकेट से विजयी। एक अन्य मैच में जिग जैग येलो ने ब्लू को 2 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाया।
पहला मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिग जैग रेड ने निर्धारित 20 ओवर में 175 रन का स्कोर बनाया। जिसमें आदित्य चौबे ने 50, अभिषेक कुमार ने 24,रिशु ने 14,विशाल ने 13 तथा मनीष,अंकित ने 10-10 रनों का योगदान किया।अतिरिक्त के रूप में 43 रन बने जिग जैग ग्रीन की तरफ से अभिषेक मिश्रा तथा सनी कुमार ने दो-दो जबकि हर्षित दुबे ने एक विकेट प्राप्त किया।जबकि तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
176 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिग जैग ग्रीन की टीम ने 17.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। जिसमें सनी कुमार ने नाबाद शतक बनाया जिसमें 9 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके बनाएं इसके अलावे हर्षित दुबे ने 44 रन का योगदान किया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार ना कर सके।अतिरिक्त के रूप में 20 रन बने इस तरह से जिग जैग ग्रीन 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरा मैच
दूसरा मैच 17 ओवर का खेला गया जिसमें जिग जैग येलो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का स्कोर बनाया जिसमें कप्तान विशाल यादव ने 52 रन की पारी खेली इसके अलावा सौरभ साहनी ने 23 रन का स्कोर बनाया,शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर सके,अतिरिक्त के रूप में 12 रन बने। जिग जैग ब्लू की तरफ से उज्जवल चौबे ने 3 तथा दिवाकर पाठक,फैजान फरीदी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
109 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिग जैग ब्लू की टीम 17 ओवर में 106 रन ही बना सकी।जिसमें कप्तान विशाल कुमार ने 38,दिवाकर पाठक ने 17, पंकज कुमार ने 15 तथा गुलशन कुमार ने 11 रनों का योगदान मुख्य रूप से किया।अतिरिक्त के रूप में 10 रन बने, जिग जैग येलो की तरफ से आदित्य सिंह तथा निखिल कुमार ने दो-दो जबकि अमरेश,प्रेम ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जिग जैग चैलेंजर ट्रॉफी के सभी लीग में समाप्त हो चुके हैं जिसमें जिग जैग येलो फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, और दूसरे फाइनल टीम के लिए तीनों टीम का अंक एक बराबर होने के कारण नेट रन रेट देखकर एक टीम निकाली जाएगी।
आज के मैच के अंपायर आशीष कुमार तथा विक्रम कुमार थे। मैच के दौरान बक्सर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय तथा संयुक्त सचिव फसीह आलम सीनियर खिलाड़ी फरह अंसारी,दीपक कुमार दुबे,राजेश यादव,पंकज वर्मा,विशाल कुमार गौरव के अलावे काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
- पटना जिला Cricket League फरवरी के आखिरी सप्ताह से
- East Champaran District Cricket League में एम जे के सुगौली व चम्पारण क्रिकेट क्लब विजयी
- बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में बछवारा की टीम 4 विकेट से जीती
- आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी Cricket Tournament में वारियर्स और जाबांज की टीमें जीती
- Kaimur District Senior Cricket League में सौरभ बने प्लेयर ऑफ द मैच