कटिहार, 11 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही ए डिवीजन लीग में सन्नी क्रिकेट क्लब ने दुर्गास्थान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया।
दुर्गास्थान क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन बनाए। आकाश डे ने 20 रन बनाया।
सन्नी क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए खालिद आलम ने 3 विकेट और पीटर मरांडी ने 3 विकेट लिए।
94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन्नी क्रिकेट क्लब ने 12.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना कर मैच जीत कर 2 अंक हासिल किए।
मुख्य स्कोरर रहे
अंकित सिंह ने 31 रन बनाए और खालिद आलम ने 21 रन बनाए।
गेंदबाजी में राज नारायण चौधरी ने 2 विकेट हासिल किए।
मैच में निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और सत्येन बोस रहे और स्कोरर रहे सिद्धांत सिंह