जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अयोजित जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आरएससीसी ने एसपीसीए को 54 रन से हराया। टॉस जीतकर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के कप्तान अभिषेक ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हुलासगंज ने 33.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाया। हुलासगंज की तरफ से शुभम कुमार ने 49, सुमित कुमार ने 35, सागर वर्मा और राजू कुमार ने 22-22 और रौशन ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आनंद कुमार ने 4 और सुयश अंबस्थ ने 2 विकेट हासिल किए।
221 रन का पीछा करने उतरी सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत बेहद खराब रही। हुलासगंज के कप्तान सुमित कुमार ने पहले ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज को बिना खाता खोले वापस भेज दिया।
उसके बाद सुयश अंबस्थ 43, विशाल कुमार ने 27, हर्ष रंजन ने 24 और विकास कृष्णा ने 21 रन का योगदान दिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 24.1 ओवरों में सिर्फ 166 रन बना के ऑल आउट हो गई और मैच 54 रन से हार गईं। आरएससीसी हुलासगंज की तरफ से सुमित कुमार ने 5 और राजू कुमार ने 4 विकेट झटके।
सुमित कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। लीग का अगला मुकाबला ईपीसी और वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के बीच में दिनांक 09/01/2022 को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।


