रांची, 30 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को रांची जिला सुपर स्पीड बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची में हुआ। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों के कुल 100 खिलाड़ी शामिल हुए और रोमांचक मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि नारी शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती आरती बेहरा एवं विशिष्ट अतिथि बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय सचिव सजल बनर्जी, डोरंडा महाविद्यालय के प्राध्यापक अवधेश कुमार ठाकुर और रिलेशन ग्रुप निदेशक आशुतोष द्विवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन झारखंड राज्य सुपर स्पीड खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय झा ने किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक संजय कुमार, शुभम सिंह, सरिता कुमारी, अनुशिखा कुमारी, सारथी बेहरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में महासचिव विवेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
बालक वर्ग
डे बोर्डिंग बालक प्रशिक्षण केंद्र, धुर्वा ने बी.एस.पी. स्पोर्ट्स सेंटर को 24-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से सन्नी कुमार, अभिषेक उरांव और अरुण गाड़ी का शानदार खेल देखने को मिला, वहीं बी.एस.पी. टीम से शिवम नायक और शिवा कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग
कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में बी.एस.पी. स्पोर्ट्स सेंटर ने बिरसा मुंडा क्लब को 18-13 से पराजित कर चैम्पियनशिप जीती। विजेता टीम से पूजा कुमारी, अन्नु कुमारी और योशि प्रिया का खेल खास रहा, जबकि बिरसा मुंडा क्लब से प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी और दीपा कुमारी ने दमदार खेल दिखाया।