आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जिला क्रिकेट लीग में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब और उमेश क्रिकेट क्लब रेड ने जीत हासिल की। सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने अवेंजर्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से, जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में उमेश क्रिकेट क्लब रेड ने जगदीशपुर क्रिकेट क्लब को 146 रनों से पराजित किया।
Also Read : BCA T-20 Cricket Update : यह हो सकता है टूर्नामेंट का शेड्यूल
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का मैच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान खेला गया। उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर एस के रुंगटा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अवेंजर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान नीतेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन कप्तान नितेश का निर्णय सही नहीं साबित हुआ। अवेंजर्स क्रिकेट क्लब की टीम महज 84 रनों पर ही ढेर हो गई। अंकुर ने 12 रन, उपेन्द्र ने 11 रन,ओम ने 13 रनों का योगदान दिया। स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से संजीव तिवारी ने 14 रन देकर कर तीन विकेट, बिट्टू ने 16 रन देकर कर चार विकेट, आशुतोष ने 17 रन देकर कर दो विकेट प्राप्त किया।
Also Read : AUSvIND 2nd T-20 : जडेजा की गैर मौजूदगी में भी भारत का पलड़ा भारी
जवाब में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने 4 विकेट खो कर अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से वरुण राज ने 15 रन, संतोष ने नाबाद 38 रन बनाए। इस तरह स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के अंपायर बिहार स्टैट पैनल के अंपायर लक्ष्य मंथन और कुणाल थे।

वहीं दूसरी ओर जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह जैन कालेज के खेल मैदान पर उमेश क्रिकेट क्लब रेड बनाम जगदीशपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। उमेश क्रिकेट क्लब रेड के कप्तान अविनाश गौतम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 212 रन बनाये। कप्तान अविनाश गौतम ने 71 रन, विकास ने 24 रन, गौतम राज ने 30 रनों का योगदान दिया। जगदीशपुर क्रिकेट क्लब के अमित ने 52 रन देकर कर तीन विकेट, सतेन्द्र ने 23 रन देकर कर दो विकेट,मनिषा ने 30 रन देकर कर तीन विकेट प्राप्त किया।
Also Read : सचिव XI पूर्णिया क्रिकेट विकास कप के फाइनल में
जवाब में उतरी जगदीशपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम मात्र 76 रनों पर ढेर हो गई। सिद्धांत ने 30 रन बनाए। इस तरह जगदीशपुर क्रिकेट क्लब 146 रनों से पराजित हुआ। इस मैच के अंपायर मनीष चौबे और अमित राठौर थे। कल सीनियर डिवीजन का मैच स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय कि जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने दी।
Also Read :रामा सीसी व सीएबी राजेश्वर राय स्कूली क्रिकेट के सेमीफाइनल में






