मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 500 विकेट पूरे कर लिए। वह इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए।
इससे पहले दिग्गज जेम्स एंडरसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। साल 2017 में एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट लेने का रेकॉर्ड अपने नाम किया था।
34 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन वेस्टइंडीज के ओपनर क्रेग ब्रैथवेट को आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
गेंदबाज विकेट देश
मुथैया मुरलीधरन 800 श्रीलंका
शेन वॉर्न 708 ऑस्ट्रेलिया
अनिल कुंबले 619 भारत
जेम्स एंडरसन 589 इंग्लैंड
ग्लेन मैकग्रा 563 ऑस्ट्रेलिया
कर्टनी वाल्श 519 वेस्टइंडीज
स्टुअर्ट ब्रॉड 500* इंग्लैंड
दिसंबर 2007 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने इस मैच से पहले अपने कैरियर में 139 टेस्ट मैच खेले और 17 बार 5 विकेट लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने 121 वनडे मैचों में कुल 178 और 56 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 65 विकेट झटके हैं।






