पटना। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज शनिवार को स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में टीम गंगा ने टीम नर्मदा को 50 रन से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि और बिहार सरकार के वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव मोहन कुमार सिन्हा ने जबकि धन्यवाद व्यक्त स्ट्रेट ड्राइव के उपाध्यक्ष प्रेमनाथ खन्ना ने किया।
इस मौके पर पूर्व रणजी प्लेयर निखिलेश रंजन, राम कुमार, पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा, पूर्व महिला क्रिकेटर शिखा सोनिया, मीडिया संयोजक रुपक कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। समारोह का संचालन राष्ट्रीय कमेंटेटर सुरेश कुमार मिश्रा ने किया। मैच के अंपायर राजेश कुमार पुट्टू और जसीम अहमद थे जबकि स्कोरिंग नीतेश ने की।
पहले मैच में टॉस टीम गंगा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम गंगा ने निक्की कुमारी के 65 रनों की मदद से निर्धारित 22 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाये।
जवाब में टीम नर्मदा कप्तान याशिता सिंह (41 रन) और शिखा सिंह (40 रन) की बेहतरीन बैटिंग के बाद भी जीत के लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रही और मैच 50 रन से हार गई।
संक्षिप्त स्कोर
संक्षिप्त स्कोर
टीम गंगा : 22 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन, कुमारी निष्ठा 14, निक्की कुमारी 65,प्रगति सिंह 14, दीपा कुमारी 26, तेजस्वी नाबाद 17 नर्मदा गेंदबाजी : प्रीति कुमारी 1/16,डॉली कुमारी 2/28,शिखा सिंह 1/9
टीम नर्मदा : 22 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन याशिता सिंह 41, शिखा सिंह 40, टीम गंगा गेंदबाजी : नूतन सिंह 2/30,कुमारी निष्ठा 1/25, रन आउट-2





