पूर्णिया। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शमी अहमद को कारण बताओ नोटिस दिया गया, जिसमें सदस्यों ने पूछा कि नालंदा में हुए आयोजित एक असंवैधानिक बैठक में आपने भाग लिया था। क्या बैठक में आपने निजी तौर पर भाग लिया था? लेकिन अगर आपने पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व किया तो यह अधिकार क्या आपको कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने दिया थाा? आपको भी ज्ञात है कि बिना कमिटीऑफ मैनेजमेंट को बताए बिना किसी भी असंवैधानिक बैठक में भाग लेना जिले के क्रिकेट के अस्तित्व पर सवालिया निशान खड़ा कर सकता है। इस बाबत में आज से पूर्व भी कई बार मौखिक रूप से भी आप से पूछा गया लेकिन आपने जवाब देने के बजाय टालमटोल ही किया। गया। इस आलोक में 5 फरवरी 2023 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक मेल पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को भेजा गया था लेकिन इसका जवाब आपने आज तक नहीं दिया। आपको पता है किसी भी असंवैधानिक बैठक में भाग लेने से पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की सदस्यता रद्द हो सकती है। खिलाड़ी का भविष्य अधर में लटक सकता है। आपके निजी स्वार्थ के लिए यह होना संभव नहीं है। कमेटी ऑफ मैनेजमेंट कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अध्यक्ष मोहम्मद शमी अहमद को 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि यदि आपने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया, तो कमेटी ऑफ मैनेजमेंट आप पर कार्रवाई करने पर बाध्य होगी। इस बाबत 15 अप्रैल को स्पेशल जनरल मिटिंग(S G M) की बैठक बुलाई गई है जिसकी अध्यक्षता पीडीसीए के उपाध्यक्ष डॉक्टर पी के सिंह करेंगे और तत्काल मो शमी अहमद के पीडीसीए से जुड़े सभी कार्य पर रोक लगाई जाती है।
यह उक्त जानकारी पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट किक्रेट एसोसिएशन के सचिव जयंत कुमार ने दी।





