पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने खेलढाबा.कॉम से विशेष बातचीत में कहा कि जो भी खिलाड़ी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया और उनकी उम्र अंडर-23 में आता है वो सीधा सेलेक्शन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को किसी भी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के रिकवमेंडेशन की जरुरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जल्द ही बेवसाइट पर डाल दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुझे आये हुए चंद ही दिन हुए हैं और सारी चीजों को ठीक करने में लगा हूं। मुझे यहां के क्रिकेट प्रेमियों की सपोर्ट की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार के क्रिकेट की स्थिति को बेहतर करने के लिए बना हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में बिहार के क्रिकेट को ऐसी बेहतर जगह ले जाना चाहता हूं जिसे आने वाली पीढ़ी याद रख सके।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से सारी चीजें पूरी तरह सुधर जायेगी। उन्होंने कहा कि ओपन ट्रायल की प्रक्रिया मैं बंद करना चाहता हूं। मैच में परफॉरमेंस कीजिए और सेलेक्शन ट्रायल का हिस्सा बनिए। उन्होंने कहा कि सभी क्रिकेट प्रेमियों से सपोर्ट की चाहत रखता हूं और प्लेयरों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दूंगा। जो प्लेयर बेहतर खेलेंगे उन्हें हर तरह से सपोर्ट संघ की ओर से दिया जायेगा।