पटना, 24 दिसंबर। गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष एवं महिला) में भाग लेने वाली बिहार सीनियर पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक महुआ ( वैशाली ) में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि हाजीपुर में सम्पन्न हुए 30वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर 15 पुरुष व 15 महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। प्रशिक्षण शिविर हेतु चयनित सभी खिलाड़ियों को 27 दिसंबर को दोपहर 2.00 बजे तक प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी को रिपोर्ट करना होगा। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 10 पुरूष व 10 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार एवं मुख्य प्रशिक्षक विकास कुमार होंगे।
प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-
पुरूष वर्ग – दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार ( पुलिस एकेडमी ),आशीष ओझा,सुमित कुमार (सिवान),राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा (नवगछिया),राहुल कुमार, राजन कुमार (बेगूसराय),सोनू कुमार बैठा (दरभंगा),सन्नी कुमार,ओमप्रकाश (पटना),रवि रंजन,विनोद कुमार ( वैशाली ),सुबोध कुमार,रौशन कुमार (सारण)।
महिला वर्ग – अनु कुमारी,गीता कुमारी (सिवान),पूनम कुमारी,युक्ता रानी ( बेगूसराय ),नेहा रानी (पटना),कुमकुम कुमारी (पूर्वी चम्पारण),साक्षी कुमारी (नवगछिया),सोनाली घोष (पुलिस एकेडमी),अमृता कुमारी,साक्षी कुमारी (सारण),प्रिया सिंह,वंदना कुमारी, कविता कुमारी,निधी कुमारी,प्रियंका कुमारी (वैशाली)।


